स्कूल का पहला दिन
तीन साल की होने को आयी शुरू करनी हैअब मुझे पढ़ाई
ए बी सी डी घर पर सिखाई
भगत सिंह की फोटो दिखाई
जोनी-जोनी की कविता भी
पर अब मैं जाऊंगी स्कूल
लेकर बस्ता और वाटर कूल
किताबे कोपी पेंसिल रुमाल
हा हा जी जी हो गया कमाल


6 टिप्पणियां:
पार्थवी को बधाई हो !!
पार्थ्वी को बधाई!
अच्छा है, इन दिनो को चित्रो मै संजोकर रखिये. पलक झपक्ते समय फुर्र हो जाता है तब साथ बैठ्कर यह चित्र देखना बहुत सुकून देता है.
beautiful!!
congratulation and best of luck
अरे वाह ये कौन नन्ही सी परी स्कूल को चली.........
good luck
बहुत अच्छा !
एक टिप्पणी भेजें