खूबसूरती क्या ??????
ख़ूबसूरत है वो मुस्कान
जो गमगीन चेहरों पर भी आये
ख़ूबसूरत है वो दिल
जो दूसरों के दर्द में भी तडपे
ख़ूबसूरत हैं वो ज़ज्बात
जो किसी के दर्द का एहसास करें
ख़ूबसूरत है वो एहसास
जो किसी के दर्द मे दवा बने
ख़ूबसूरत हैं वो बातें
जो किसी का दिल न दुखाएं
ख़ूबसूरत हैं वो आंखें
जो बुरा न किसी का देख सके
ख़ूबसूरत हैं वो आंसू
जो किसी और के दर्द में भी बहे
ख़ूबसूरत हैं वो हाथ
जो किसी गमज़दा के हाथ थामें
ख़ूबसूरत हैं वो कदम
जो बढे किसी की मदद के लिए
ख़ूबसूरत है वो सोच
जो सब के लिए अच्छा सोचे
ख़ूबसूरत है फिर वो ही
जिस को खुदा ने ये इनायते बक्शी .......

6 टिप्पणियां:
बचपन में अंग्रेजी की कहावत सुनी थी,
'Handsome is that handsome does.'
बढ़िया परिभाषाएँ!
nice thought..
achhi lagi aapki kavita..
"खूबसूरती" - बहुत खूब - बधाई
बहुत खूबसूरत है, आपकी रचना ।
एक टिप्पणी भेजें