माना की आप पायलट है हवाई जहाज ४ हवाई अड्डों पर उतरता है निम्न प्रकार से सवारी चढती उतरती है
no.1 हवाई अड्डे पर 30 चढ़े 40 उतरे
no.2 हवाई अड्डे पर 5 चढ़े 4 उतरे
no.3 हवाई अड्डे पर 16 चढ़े 12 उतरे
no.4 हवाई अड्डे पर 0 चढ़े सारे उतरे
तो अब प्रशन ये है कि पायलट की उम्र (age)कितनी है ???
6 टिप्पणियां:
... उस प्लेन में पाइलट लेडी थी.. और मुझे सख्त मना किया था उम्र बताने को.. माफ कीजिये ये नहीं पता...
मजा आया..
२ साल...
बचपन की पहेलियाँ आज भी पहेलियाँ है!
--
हमारे बस की नहीं हैं!
पहले आप अपनी उम्र बताइये, तब मैं अपनी उम्र बताउंगा :-)
पता तो है हमें, पर हम आपको क्यूँ बतायें :)
पायलेट 'मैं ' हूँ तो मेरी उम्र मुझे मालूम है .
---:)
और अपनी उम्र सबको नहीं बतानी चाहिए.
एक टिप्पणी भेजें