जैसे,
836
अब इसके अंक पलट कर प्राप्त नई संख्या(638) को(836) मे से घटा दो
836
- 638
----------------
198
----------------
अब जो घटा के आया (198)उसमे इस के अंक पलट के (981) जोड़ दो
198
+891
-----------------
1089
------------------
इस तरह की किसी भी गणना का जवाब 1089 ही आयेगा
अब प्रशन ये है की यह ट्रिक एक तीन अंको की संख्या पर काम नहीं करती ??
वो ही संख्या बतानी है ???
7 टिप्पणियां:
111 try karo?
222
333
या तो मैं समझ नहीं पा रहा...
कोई भी संख्या जो उलटी सीधी एक सी है.. पर ये काम नहीं करेगी.. अंतर शून्य हो जाएगा. और फिर शून्य और शून्य शून्य..
१०१, २०२, ३०३,
सॉरी, मैं बायो का स्टूडेंट रहा हूँ, वर्ना उत्तर जरूर बताता।
---------
किसने कहा पढ़े-लिखे ज़्यादा समझदार होते हैं?
रुचिकर तथा ज्ञानवर्धक
itna kathin question pooch liya...lemme calculate.
Very interesting and informative post. I tried it and found it correct.
Thanks Sir.
इस ट्रिक की शर्त ही यही है कि तीन अंकों में पहली और तीसरी संख्या में कम से कम २ अंकों का अंतर हो.
और पहली और तीसरी संख्या घटाने पर जो संख्या मिले वह २ और ९ के बीच हो.
इसलिए यह ट्रिक ऐसी किसी भी तीन अंकों की संख्या पर काम नहीं करेगी जहाँ पहली और आखिरी संख्या में २ से कम का अंतर हो.
एक टिप्पणी भेजें