9 से गुणा करने का यह तरीका बच्चों को बहुत भाया
बच्चों का उत्साह इतना था कि उन्होंने 9999999 तक गुणा कर के देखी |
माना हमे 7896*99999 करनी है तो
जितने 9 है उतने ही शून्य 7896 के पीछे लगा दे,
देखो 789600000 फिर इस मे से 7896 घटा दे,
789600000
-7896
------------------------
789592104
-------------------------
इस विधि से बच्चों ने माइनस (घटाने) और फिर क्रास चैकिंग के लिए गुणा का अभ्यास किया और खुश हुए |
गणित भी बाँटता है खुशीयाँ
नोट :- यदि आप के पास कोई भी गणित की पहेली हो तो कृपया कमेन्ट के रूप मे या ईमेल करे
बच्चों तक आप के परिचय के साथ मै ले कर जाऊँगी वो खुश होंगे और सीखेंगे |
email induarora71@gmail.com
गुणा या भाग करना कुछ और नहीं पर जोड़ने या घटाने को तेजी से करने का तरीका है।
चाहे 9999 से गुणा करें या फिर (10000-1) से बात तो एक ही है :-)
चाहे 9999 से गुणा करें या फिर (10000-1) से बात तो एक ही है :-)
4 टिप्पणियां:
गुणा या भाग करना कुछ और नहीं पर जोड़ने या घटाने को तेजी से करने का तरीका है। लॉग निकालना या फिर गुणे को तेजी से करना।
चाहे ९९९९ से गुणा करें या फिर (१००००-१) से बात तो एक ही है :-)
वित्र में ऊपर आपके साथ बैठी आपकी बेटियां या फिर आपकी विद्यार्थिनी।
सुन्दर पोस्ट है ... :-)
इंदु जी, बहुत ही रोचक और उपयोगी जानकारी है। आभार।
--------
ये साहस के पुतले ब्लॉगर।
व्यायाम द्वारा बढ़ाएँ शारीरिक क्षमता।
सही है..
एक टिप्पणी भेजें