@प्रकाश गोविन्द जी 9+5+3+3+1 ये पांच अंक है प्रश्न ध्यान से पढ़े x,-,/का प्रयोग वर्जित है @आशीष मिश्रा जी कोई दो अंक ऐसे 11 बीच में बिना किसी चिन्ह के नहीं लिखे जा सकते है यानि हर अंक के बाद चिन्ह लगाना अनिवार्य है
जब कभी भी विषम अंको को सम संख्या बार (छः विषम संख्या का योग) जोडा जाएगा योग हमेशा सम आएगा ! आपके प्रश्न मे सभी अंक विषम है और आप छः विषम अंको का योग करने कह रही है जो हमेशा सम आएगा ! २१ एक विषम संख्या है ! अतः यह असम्भव है !
हिप हिप हुर्रे ......... वाह ...मजा आ गया चलिए आखिरकार मेरी मेहनत बेकार नहीं गयी. - - उम्मीद है आगे से आप कभी चुनौती शब्द का प्रयोग नहीं करेंगी ? मुझे इस शब्द से "एलर्जी" है :) इसको सुनते ही मेरे अन्दर सनक सवार हो जाती है.
19 टिप्पणियां:
3 + 3 + 3 + 1 + 11 = 21
5 x 3 + 3 + 1 + 1 + 1 = 21
5x3+3+1+1+1 = 21
इसके अलावा
इस जवाब पर भी गौर कीजिये :
9+5+3+3+1 = 21
हम तो डर गये आपकी चुनौती से!
बहुत-बहुत बधाई!
--
आपकी चर्चा तो हमने
बाल चर्चा मंच पर भी कर दी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/10/25.html
@प्रकाश गोविन्द जी
9+5+3+3+1 ये पांच अंक है प्रश्न ध्यान से पढ़े
x,-,/का प्रयोग वर्जित है
@आशीष मिश्रा जी
कोई दो अंक ऐसे 11 बीच में बिना किसी चिन्ह के नहीं लिखे जा सकते है यानि हर अंक के बाद चिन्ह लगाना अनिवार्य है
----------------------------------
5 + 5 + 5 + 5 + 1 = 21
----------------------------
सरस पायस की तरफ से
अच्छा ब्लॉग है!
5 x 3 + 3 + 1 + 1 + 1 = 21
इसमें क्या कमी है इंदु जी ?
बहुत-बहुत माफिऊ चाहता हूँ इंदु जी
सवाल समझाने में बेहद जल्दबाजी की !
अब जरा आखिरी बार इस पर गौर फरमाईये :
9 + 9 + 3/3 + 1 + 1 = 21
बहुत-बहुत माफ़ी चाहता हूँ इंदु जी !
बहुत ही जल्दबाजी की मैंने सवाल को समझाने में !
अब जरा गौर फरमाईये :
9 + 9 + 3/3 + 1 + 1 = 21
आपने कहा की divide भी नहीं करना है
तो फिर इसको देखिये :
9.9 +1.1 + 5 + 5 = 21
जब कभी भी विषम अंको को सम संख्या बार (छः विषम संख्या का योग) जोडा जाएगा योग हमेशा सम आएगा ! आपके प्रश्न मे सभी अंक विषम है और आप छः विषम अंको का योग करने कह रही है जो हमेशा सम आएगा ! २१ एक विषम संख्या है ! अतः यह असम्भव है !
(3+3+1)(1+1+1)
ये चुनोती तो हल हो गई, अगली की प्रतीक्षा रहेगी।
प्रकाश जी का अंतिम जवाब ही इस चुनौती का हल है जी
Ashish Shrivastava की व्याख्या एक दम सही है
सभी का धन्यवाद
अच्छा हुआ मै आने तक सुलाज गयी वर्ना :)
-----------------
फिर से हरियाली की ओर........support Nuclear Power
हिप हिप हुर्रे .........
वाह ...मजा आ गया
चलिए आखिरकार मेरी मेहनत बेकार नहीं गयी.
-
-
उम्मीद है आगे से आप कभी चुनौती शब्द का प्रयोग नहीं करेंगी ? मुझे इस शब्द से "एलर्जी" है :)
इसको सुनते ही मेरे अन्दर सनक सवार हो
जाती है.
आदरणीय श्री प्रकाश गोविंद जी को ढेरों बधाई स्वीकृत हों..........
9.9 और 1.1 को अंक नहीं कहा जा सकता!
ये संख्याएँ हैं!
एक टिप्पणी भेजें