जन्मदिन खास रिपोर्ट My Birthday
जन्मदिन का मनाया जाना सब के लिए खास होता है वो दिन भी याद है जब किसी बच्चे के जन्मदिन की पार्टी से आकर पार्थवी ने कहा मेरा जन्मदिन भी अभी के अभी मनाओ .......... कैसे समझाया कि जन्मदिन कब मनाया जाता है बस हमें ही मालूम है .
जन्मदिन की पार्टी के लिए तैयार पार्थवी
खास मित्रों का स्वागत है जफ्फियाँ पा के ...
कईं कार्यक्रम किये गए विजेता बच्चों को प्राईज़ दिए गए .
केक कटा सब बोले हैप्पी बर्थ डे टू यू ......
पापा का गिफ्ट क्या है इस मे ????
सब के सब खुश हैं छोटे बड़े सब के सब ....
पापा ने दिखाया मैजिक शो सब बच्चे हैरान परेशान ये कैसे हो जता है ....जादू है जादू
अच्छा ओके बाय ....
मुझे शुभकामनाओं से नवाजने वाले सब ब्लोगर साथीयों को मेरी तरफ बहुत बहुत धन्यवाद जी
जन्मदिन का मनाया जाना सब के लिए खास होता है वो दिन भी याद है जब किसी बच्चे के जन्मदिन की पार्टी से आकर पार्थवी ने कहा मेरा जन्मदिन भी अभी के अभी मनाओ .......... कैसे समझाया कि जन्मदिन कब मनाया जाता है बस हमें ही मालूम है .
जन्मदिन की पार्टी के लिए तैयार पार्थवी
खास मित्रों का स्वागत है जफ्फियाँ पा के ...
कईं कार्यक्रम किये गए विजेता बच्चों को प्राईज़ दिए गए .
केक कटा सब बोले हैप्पी बर्थ डे टू यू ......
पापा का गिफ्ट क्या है इस मे ????
सब के सब खुश हैं छोटे बड़े सब के सब ....
पापा ने दिखाया मैजिक शो सब बच्चे हैरान परेशान ये कैसे हो जता है ....जादू है जादू
अच्छा ओके बाय ....
मुझे शुभकामनाओं से नवाजने वाले सब ब्लोगर साथीयों को मेरी तरफ बहुत बहुत धन्यवाद जी










9 टिप्पणियां:
आपकी मनोकामना पूर्ण हो .. जनमदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!!
आपके ब्लॉग को यहां जोड़ा है
1 ब्लॉग सबका
फालोवर बनकर उत्साह वर्धन कीजिये
सुंदर रिपोर्ट।
हार्दिक शुभकामनाएं।
------
ये रंगीन चित्रावलियाँ।
कसौटी पर शिखा वार्ष्णेय..
बहुत सुन्दर।
पार्थवी को जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ!
--
भाईचारे के मुकद्दस त्यौहार पर सभी देशवासियों को ईद की दिली मुबारकवाद।
--
कल गणेशचतुर्थी होगी, इसलिए गणेशचतुर्थी की भी शुभकामनाएँ!
बहुत-बहुत बधाई। जुग-जुग जियो बिटिया रानी।
Rochak v ananddayak .
अच्छा लगा इस पोस्ट को पढके ,ताजगी आई ,जादू की पोल खोल अच्छा रहा ...
आज अचानक यहाँ आ पहुंची और पार्थवी से मिलकर बहुत-बहुत अच्छा लगा...आखिर मेरी प्यारी सी एक और नयी दोस्त जो बन गयी...Belated Happy Birthday!!!
एक टिप्पणी भेजें