पार्थवी: रावण को क्यूँ जलाते हैं ? dussehra and Ravan
आज दशहरे के पावन अवसर पर पार्थवी ने भी इच्छा जताई कि वो भी देखेगी दशहरा का मेला
यहाँ यमुनानगर मे ४-५ जगह दशहरे के मेले लगते हैं इन मे दशहरा मैदान माडल टाउन का दशहरे का मेला देखने का प्रोग्राम बनाया गया.
अब शुरू होता है ना खत्म होने वाला प्रश्नों का सिलसिला
१. रावण को क्यों जलाते हैं ?
२. रावण के टेन हेड्स कहाँ से आये ?
इस प्रश्न पर तो मुझे अपना बचपन भी याद आगया मैंने पूछा था कि रावण के १० सिर ओरिजनल के अलावा थे या कुल १० सिर थे
उतर मिला कुल १०
तब यह सोच पड़ गई की एक तरफ ५ और दूसरी तरफ ४ सिर ...
तो संतुलन कैसे बनता होगा ??
३. बाकी दो रावण कोंन हैं?
मारो रावण को पर अपने भीतर के बुराई रूपी रावण को...
दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है.
वर्षों से कवि-लेखक रावण को खलनायक बताते रहे हैं। रावण खलनायक नहीं, प्रतिनायक है। राम की दूसरी ओर बैठा हुआ। आप उससे असहमत हैं, उसकी अनेक प्रवृत्तियां ऐसी हैं, जिनसे आपको गुरेज है। आपको स्त्री-हरण, भाई के अपमान, अनेक शक्तियों को स्वकेंद्रित करने की बात तो याद है, लेकिन मृत्यु के समय रावण द्वारा लक्ष्मण को दिया ज्ञान भी आपके स्मरण में है? हमारी परंपरा कीचड़ से भी कमल खिला लेती है। वर्जना से भी हम सृजन कर लेते हैं। इसी परंपरा के कारण धतूरे से भी गुण ले लेते हैं.
मनुष्य का मन दशहरे की तरह उत्सवधर्मी है. बच्चों के लिए बिकने वाला धनुष, गदा वगैरह भी उनके लिए अहिंसक जैसा है. बच्चों ने दशहरे में अस्त्र-शस्त्रों को भी आत्मीय बना लिया है, हिंसाहीन बना लिया है. वे हमें सीख देते हैं. सीख लेना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें हम झुकते हैं और झुकना हमें विनम्र बनाता है. विनम्रता में हमारी वास्तविक उपस्थिति होती है.
विजयादशमी एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन है। इस दिन रावण, उसके भाई कुम्भकर्ण और पुत्र मेघनाद के पुतले खुली जगह में जलाए जाते हैं. कलाकार राम, सीता और लक्ष्मण के रूप धारण करते हैं और आग के तीर से इन पुतलों को मारते हैं जो पटाखों से भरे होते हैं. पुतले में आग लगते ही वह धू धू कर जलने लगता है और इनमें लगे पटाखे फटने लगते हैं और जिससे इनका अंत हो जाता है। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है.
यह विडियो दशहरा ग्राउंड के रावण के दहन का है.
आज दशहरे के पावन अवसर पर पार्थवी ने भी इच्छा जताई कि वो भी देखेगी दशहरा का मेला
यहाँ यमुनानगर मे ४-५ जगह दशहरे के मेले लगते हैं इन मे दशहरा मैदान माडल टाउन का दशहरे का मेला देखने का प्रोग्राम बनाया गया.
अब शुरू होता है ना खत्म होने वाला प्रश्नों का सिलसिला
१. रावण को क्यों जलाते हैं ?
२. रावण के टेन हेड्स कहाँ से आये ?
इस प्रश्न पर तो मुझे अपना बचपन भी याद आगया मैंने पूछा था कि रावण के १० सिर ओरिजनल के अलावा थे या कुल १० सिर थे
उतर मिला कुल १०
तब यह सोच पड़ गई की एक तरफ ५ और दूसरी तरफ ४ सिर ...
तो संतुलन कैसे बनता होगा ??
३. बाकी दो रावण कोंन हैं?
| यमुनानगर के दश्हरा ग्राउंड के |
| मुस्लिम कारीगर ने बनाया रावण और दशको से उसका परिवार बनाता है |
| मैंने भी मारना है रावण को |
दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है.
| तैयार है नया राम जी |
| मेला मेले मे झूला, झूले मे झूला मेरा मन |
| वाह रे रावण तेरा डूबता सूरज और खुद तू बुराई का पुतला |
| आज नी छोड़ना रावण को पर ये फिरकी क्या करेगी ? |
| जय हो जय हो |
| हमेशा की तरह !! |
यह विडियो दशहरा ग्राउंड के रावण के दहन का है.
5 टिप्पणियां:
हम तो पिछले ५-६ वर्षों से दशहरा पर रावण मारने से महरूम हैं।
bahut sundar prastuti...
bachhon ke sawal bahut bhole hote hai.. hamein bhi bachhon ke sath dusshera dekhna bahut achha lagta hai..
vedio clip dekhkar bahut achha laga
sundar prastuti heti dhanyavaad.
Janamdin kee haardik shubhkamna..
Parthavi beta.
Shubhashish
aapke photo to bade pyaare hai.
Aur aise hi paapa ke kande par baiyhakar eak naye Ra-one ko bhi dekh aao
usme 10 heads nahi hai.
Papa ko thanks ki unhone aapse hame bhi milwaya.
काम की जानकारी से भरा हुआ ब्लॉग है
आपका ब्लॉग बहुत अच्छा लगा,
इस पोस्ट के लिए धन्यवाद । मरे नए पोस्ट :साहिर लुधियानवी" पर आपका इंतजार रहेगा ।
एक टिप्पणी भेजें