बहुत अच्छे .अब लगता है मुझे भी Android वाला फ़ोन लेना ही पड़ेगापर CDMA में Android फ़ोन बहुत महंगे हैं :(
मैं भी पापा से कहकर ट्राई करती हूँ.._____________'पाखी की दुनिया' में जरुर मिलिएगा 'अपूर्वा' से..
आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक,कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक?आशिक़ी सब्र तलब और तमन्ना बेताब,दिल का क्या रंग करूँ खून-ए-जिगर होने तक?हमने माना के तगाफुल ना करोगे, लेकिनख़ाक हो जायेगे हम तुमको ख़बर होने तकग़म-ए-हस्ती का 'असद' किससे हो जुज़ मर्ग इलाज़शम्मा हर रंगे में जलती है सहर होने तक
bahut khoob
एक टिप्पणी भेजें
4 टिप्पणियां:
बहुत अच्छे .
अब लगता है मुझे भी Android वाला फ़ोन लेना ही पड़ेगा
पर CDMA में Android फ़ोन बहुत महंगे हैं :(
मैं भी पापा से कहकर ट्राई करती हूँ..
_____________
'पाखी की दुनिया' में जरुर मिलिएगा 'अपूर्वा' से..
आह को चाहिए एक उम्र असर होने तक,
कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक?
आशिक़ी सब्र तलब और तमन्ना बेताब,
दिल का क्या रंग करूँ खून-ए-जिगर होने तक?
हमने माना के तगाफुल ना करोगे, लेकिन
ख़ाक हो जायेगे हम तुमको ख़बर होने तक
ग़म-ए-हस्ती का 'असद' किससे हो जुज़ मर्ग इलाज़
शम्मा हर रंगे में जलती है सहर होने तक
bahut khoob
एक टिप्पणी भेजें