तीन अंकों की कोई एक संख्या लो
उसके आगे वो ही संख्या दुबारा लिख दो
अब यह संख्या छह अंकों की हो जायेगी
अब इस छह अंकों की संख्या को क्रमशः7,11,13 से भाग दो
वो ही संख्या (तीन अंको वाली) फिर से प्राप्त हो जायेगी |
देखियेगा
896
896896
896896
------------ = 896
7x11x13
एक और उदाहरण लेते है
765
765765
765765
-------------=765
7x11x13
अब आपको ये बताना है ऐसा क्या हुआ ?
कि किसी भी तीन अंको की संख्या को दोहरा लिखने पर और 7x11x13 से तक्सीम करने पर ली गई तीन अंको की संख्या ही प्राप्त हो जाती है |
अंत मे हँसने के लिए
मास्टर जी : सवाल हल करो माना एक भैंस 100 रुपयों की आती है...............................
छात्र : सवाल तो होंदा रवेगा मास्टर जी यो बतावो यू 100 राप्या की भैंस बिक कित् रही से 5-7 ल्याके डेरी खोल लूंगा |
1 टिप्पणी:
बहुत बढ़िया जानकापी!
एक टिप्पणी भेजें