मेरे बचपन की पहेलियाँ
वो72गाय उसने अपने 9 लडको मे बाटनी है
न.1गाय 1लीटर दूध देती है
न.2गाय 2लीटर दूध देती है
न.3गाय 3लीटर दूध देती है
न.4गाय 4लीटर दूध देती है
न.5गाय 5लीटर दूध देती है
-------------------------------
-------------------------------
-------------------------------
-------------------------------
न.72गाय72लीटर दूध देती है|
गायों को अपने 9लड़कों मे इस प्रकार बांटना है
कि प्रत्येक को बराबर बराबर दूध मिले
(यानि गाये दूध की मात्रा को आधार मान के बाटनी है)
आप ने बताना है किस न. के बेटे को
कोन कोन सी गाये मिली ???
और प्रत्येक लड़के को कुल कितना कितना दूध मिला |
5 टिप्पणियां:
आप बता दो!! :)
फिर से कोशिश की..बहुत भयानक गणित बन रहा है...इत्ते मे तो हम सी ए के बदले इन्जिनियर बन जाते..बता दो आप ही, प्लीज!! काहे हमारी फजीयत करा रही हैं...लोगों का सी ए पर से विश्वास हट जायेगा...एक आपकी जिद में!! :)
सारी गायें कुल मिलाकर ७२x७३/२= २६२८ लीटर दूध देंगी।
प्रत्येक २६२८/९=२९२ लीटर दूध मिलना चाहिये
१+७२=७३
२+७१=७३
...
...
३६+३६=७३
--------
१+२+३ ... = ७३x३६=२६२८
यह ३६ ग्रुप हैं। जिनके प्रत्येक का जोड़ ७३ और जिसके सदस्य अलग अलग हैं। इसमें किसी चार चार के ग्रुप ले लें। कुल ९ ग्रुप हो जायेंगे जिसके सदस्य अलग अलग होंगे। सबका जोड़ २९२ होगा।
@उन्मुक्त जी
सही है बस
३६ + ३६ =७३ शायद गलती से लिखा गया होगा ?
३६ + ३७ =७३ होना चाहिये
धन्यवाद जी
अंटी जी जब बड़ी हो जाऊंगी तब ज़रूर बताऊंगी ... अभी तो रोज ज़बरदस्ती आधा लीटर गाय का दूध पीना पड़ता है
एक टिप्पणी भेजें