ये बताओ तो जरा पहेली है मजेदार Puzzle
एक दूकानदार 1/-रुपयें मे 75 पैसों की चिल्लर (रेजगारी)देता है |
रामू को 10/-रुपयों की चिल्लर (रेजगारी) लेनी है ?
वो अपनी सूझ-बूझ से 10/-रुपयों मे 8/- रुपयों के बराबर की चिल्लर (रेजगारी) ले आता है |
जबकि उसको 7.50/- रुपयों के बराबर की चिल्लर मिलनी चाहिए थी |
बताओ तो कैसे ?

12 टिप्पणियां:
मजेदार पहेली लेकिन बाद में हल करती हूँ....
-
-
पार्थवी को यहाँ देखे :
मिलिए ब्लॉग सितारों से
mujhe to abhi aisi paheli hal karna nahin aati hai...... :( majedar post hoti hain aapki....
दिमाग खुजा लूँ, फिर जवाब देता हूँ।
वाकई मजेदार पहेली...'पाखी की दुनिया' में भी आपका स्वागत है.
ताऊ पहेली का जवाब :
http://chorikablog.blogspot.com/2010/10/96.html
इन्दु जी,
आरजू चाँद सी निखर जाए,
जिंदगी़ रौशनी से भर जाए,
बारिशें हों वहाँ पे खुशियों की,
जिस तरफ आपकी नजर जाए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई हो चलो जन्म दिन के इस शुभ अवसर पर पहेली का उत्तर भी बता दीजिये !
janmdin ki bahut bahut badhai
mujhe sawal samajh nahi aaya... bt... Happy birthday Indu ji...
सभी का धन्यवाद ..
हम्म
सवाल तो वाकई मजेदार है
इसका जवाब :
रामू उस दुकानदार के पास जाता है और पूछता है कि 8/-रुपयें में कितना कमीशन लोगे ?
दूकानदार कहेगा 2/ रुपये !
(क्योंकि 1/-रुपयें में 25 पैसे कमीशन काटता है)
बस रामू दुकानदार से कहेगा 8/ रुपये लाओ बाद में उसे 2/ रुपये कमीशन दे देगा !
-
-
-
इंदु जी इतने दिन से कहाँ हैं ?
अब एक नयी पोस्ट भी हो जाए ... ओके ?
शुभ कामनाएं
धन्यवाद
सही जवाब देने के लिए ..
प्रकाश जी
एक टिप्पणी भेजें