अंतर्जाल विचरण के दौरान कुछ मजेदार चित्र हाथ लगे आप भी देखें | इन को देख कर हँसते जाना है बिना रुके |
नम्बर एक
तीन प्रकार की प्रायिकता तक तो चलो मान ले पर ये चौथी कमाल है |
नम्बर दो
ये तो होना ही था
ये तो होना ही था
ये तो होना ही था एक दिन ??
नम्बर तीन
ये भी कूल तरीका है
नम्बर चार
क्या एक्स्पैंड किया है
अगर थोडा और ज्यादा करना पड़ जाता तब ??
कागज खत्म हो गया था ?
नम्बर पांच
क्या छक्का मारा है
नम्बर छह
हा हा ......
वाह वाह ......
नम्बर सात
बन जाओ न फिर पाई जी और माईन्स वन जी नम्बर आठ
यहाँ बच्चे से पूछा गया Find X और उसने चित्र में कितनी जल्दी खोज दिया
संग्रह किये गए चित्र
साभार गूगल इमेज








9 टिप्पणियां:
मजेदार पोस्ट | धन्यवाद|
मजेदार + बहुत बढिया x गजब = हा हा हा , :-)
बहुत सुन्दर पोस्ट सजाई है आपने!
--
उपयोगी भी और रोचक भी!
--
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
--
आपकी पोस्ट की चर्चा तो बाल चर्चा मंच पर भी है!
http://mayankkhatima.blogspot.com/2010/11/28_15.html
मजेदार + बहुत बढिया x गजब = हा हा हा , :-)
प्रणाम
बेहद मजेदार. ऐसे और भी संकलन होंगे?
बहुत ही मजेदार पोस्ट............:)
बहुत बढिया।
---------
गायब होने का सूत्र।
क्या आप सच्चे देशभक्त हैं?
Bahut bhadiya :)
Bahut sahi :)
एक टिप्पणी भेजें