एक बिल्ली एक बार में 24 चूहे खा सकती है,
वह पहले बिल में जाती है और 24 चूहे खा लेती है,
बाकी चूहे भाग कर दूसरे बिल में चले जाते है और वहां वाले चूहों के साथ मिल कर दुगने हो जाते है,
बिल्ली अगले दिन उस बिल के भी 24 चूहे खा लेती है,
बाकी चूहे भाग कर तीसरे बिल में चले जाते है और वहां वाले चूहों के साथ मिल कर तिगुने हो जाते है,
बिल्ली अगले दिन उस बिल के भी 24 चूहे खा लेती है
बाकी चूहे भाग कर चौथे बिल में चले जाते है और वहां वाले चूहों के साथ मिल कर चौगने हो जाते है,
बिल्ली अगले दिन उस बिल के सभी 24 चूहे खा लेती है,
यानी चौथे बिल के बाद कोई चूहा शेष नहीं बचता |
अब बताना है कि,
पहले बिल में कुल कितने चूहे थे ? आप सभी का धन्यवाद
संगीता पुरी जी ने सबसे पहले दिया सही जवाब और संजय शर्मा जी, संगीता स्वरुप (गीत)जी,सोनू मानसी जी(गिरीश जी),प्रकाश गोविन्द जी,अन्तर सोहिल जी, और उन्मुक्त जी के भी ज़वाब सही है,इन सब को भी फिर से धन्यवाद :))


17 टिप्पणियां:
पहले बिल में 41 चूहे थे !!
सारी रुकिये गड़बड़ है ज़वाब
paheli mazedaar hai.
shayad 30 hoga.
41
nice...
nice...
पहले बिल में कुल ४१ चूहे थे ...:):)
(01) 41-17=24
(02) 34-10=24
(03) 30-06=24
(04) 24-24=O
Total= no. of rats in all hol 103
इस सवाल को हल किया मेरी भतीजी सोनू मानसी ने जो बी०ई० प्रथम वर्ष में है
पहले बिल में 41 चूहे थे .. 24 चूहे बिल्ली ने खा लिए .. 17 बचे जो भागकर दूसरे बिल के 17 से मिलकर 34 हो गए .. उसमें से फिर 24 चूहे बिल्ली ने खाए .. अब 10 बचे जो तीसरे बिल में जाकर उस बिल के 20 चूहे के साथ मिलकर 30 हो गए .. वहां जाकर फिर बिल्ली ने 24 चूहे खाए .. फिर बचे ' चौथे बिल में 18 चूहों के साथ 24 हो गए .. अंत में बिल्ली ने सबको खा लिया .. मेरे ख्याल से जबाब 41 होना चाहिए !!
पहले बिल में कुल 41 चूहे थे
कोई शक ?
first - 41-24=17
second - 17x2=34-24=10
third - 10x3=30-24=6
fourth - 6x4=24-24=0
पहले बिल में 41 चूहे थे
मेरे विचार से पहले बिल में 41 चूहे थे जी
प्रणाम
sardar 2
आप सभी का धन्यवाद
संगीता पुरी जी ने सबसे पहले दिया जवाब
फिर से धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें