रविवार, 7 नवंबर 2010

कितने चूहे थे ? How many rats were ?

कितने चूहे थे ? How many rats were ?
एक  बिल्ली एक बार में 24 चूहे खा सकती है,
वह  पहले बिल में जाती है और  24 चूहे खा लेती है,
बाकी चूहे भाग कर दूसरे बिल में चले जाते है और वहां वाले चूहों के साथ मिल कर दुगने हो जाते है,
बिल्ली अगले दिन उस बिल के भी  24 चूहे खा लेती है,
बाकी चूहे भाग कर तीसरे  बिल में चले जाते है और वहां वाले चूहों के साथ मिल कर तिगुने हो जाते है,
बिल्ली अगले दिन उस बिल के भी 24 चूहे खा लेती है
बाकी चूहे भाग कर चौथे  बिल में चले जाते है और वहां वाले चूहों के साथ मिल कर चौगने  हो जाते है,
बिल्ली अगले दिन उस बिल के सभी  24 चूहे खा लेती है,
यानी चौथे बिल के बाद कोई चूहा शेष नहीं बचता |
अब बताना है कि,
पहले बिल में कुल कितने चूहे थे ? 
 

आप सभी का धन्यवाद
संगीता पुरी जी ने सबसे पहले दिया सही जवाब  और
संजय शर्मा जी, संगीता स्वरुप (गीत)जी,सोनू मानसी जी(गिरीश जी),प्रकाश गोविन्द जी,अन्तर सोहिल जी, और उन्मुक्त जी के भी ज़वाब सही है,इन सब को भी फिर से धन्यवाद :))

17 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

पहले बिल में 41 चूहे थे !!

Girish Billore Mukul ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Girish Billore Mukul ने कहा…

सारी रुकिये गड़बड़ है ज़वाब

ज़मीर ने कहा…

paheli mazedaar hai.
shayad 30 hoga.

Girish Billore Mukul ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
sanjay sharma ने कहा…

41

sanjay sharma ने कहा…

nice...

sanjay sharma ने कहा…

nice...

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

पहले बिल में कुल ४१ चूहे थे ...:):)

Girish Billore Mukul ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Girish Billore Mukul ने कहा…

(01) 41-17=24
(02) 34-10=24
(03) 30-06=24
(04) 24-24=O
Total= no. of rats in all hol 103
इस सवाल को हल किया मेरी भतीजी सोनू मानसी ने जो बी०ई० प्रथम वर्ष में है

संगीता पुरी ने कहा…

पहले बिल में 41 चूहे थे .. 24 चूहे बिल्‍ली ने खा लिए .. 17 बचे जो भागकर दूसरे बिल के 17 से मिलकर 34 हो गए .. उसमें से फिर 24 चूहे बिल्‍ली ने खाए .. अब 10 बचे जो तीसरे बिल में जाकर उस बिल के 20 चूहे के साथ मिलकर 30 हो गए .. वहां जाकर फिर बिल्‍ली ने 24 चूहे खाए .. फिर बचे ' चौथे बिल में 18 चूहों के साथ 24 हो गए .. अंत में बिल्‍ली ने सबको खा लिया .. मेरे ख्‍याल से जबाब 41 होना चाहिए !!

प्रकाश गोविंद ने कहा…

पहले बिल में कुल 41 चूहे थे

कोई शक ?

first - 41-24=17
second - 17x2=34-24=10
third - 10x3=30-24=6
fourth - 6x4=24-24=0

Girish Billore Mukul ने कहा…

पहले बिल में 41 चूहे थे

अन्तर सोहिल ने कहा…

मेरे विचार से पहले बिल में 41 चूहे थे जी

प्रणाम

EJAZ AHMAD IDREESI ने कहा…

sardar 2

Parthvi ने कहा…

आप सभी का धन्यवाद
संगीता पुरी जी ने सबसे पहले दिया जवाब
फिर से धन्यवाद